Posts

Showing posts from May, 2018

पूरी जि़न्दगी के मसाइल का हल सिर्फ एक हदीसे पाक में

पूरी जि़न्दगी के मसाइल का हल सिर्फ एक हदीसे पाक मे ... एक अरबी हुजूर अकरम सल्लल्लाहो अलैहि व सल्लम के दरबार मे हाजिर हुआ और अ़र्ज किया या रसूलल्लाह! मै कुछ पूछना चहता हूँ! सरकार ने फरमाया कहो! अर्ज किया; मै अमीर बनना चाहता हूँ फरमाया; क़नाअत इखि्तयार करो अमीर हो जाओगे! अर्ज किया; मै सबसे बडा आलिम बनना चाहता हूँ! फरमाया; त़कवा इखितयार करो आलिम बन जाओगे! अर्ज किया; इज्ज़त वाला बनना चाहता हूँ! फरमाया; मख़लू़क के सामने हाथ फैलाना बन्द कर दो! अर्ज किया; अच्छा आदमी बनना चाहता हूँ! फरमाया; लोगों को फायदा पहुंचाओ! अर्ज किया;आदिल बनना चाहता हूँ!  फरमाया; जिसे अपने लिये अच्छा समझते हो वही दूसरो के लिये पसंद करो! अर्ज किया; ताक़तवर बनना चाहता हूँ! फरमाया; अल्लाह पर तवक्कुल (भरोसा) करो! अर्ज किया;अल्लाह के दरबार मे खास दर्जा चाहता हूँ! फरमाया; कसरत से जिके् इलाही करो! अर्ज किया; रिज्क़ मे कुशादगी चाहता हूँ! फरमाया; हमेशा बावजू रहो! अर्ज किया; दुआओ की क़बुलियत चाहता हूँ! फरमाया; हराम न खाओ! अर्ज किया; ईमान की तकमील चाहता हूँ! फरमाया; अख्लाक अच्छे कर लो! अर्...