Posts

Showing posts from May, 2020

हज़रत खा़लिद बिन वलीद रज़ि अल्लाह ताला अन्हो का पैगा़म

मौत लिखी न हो तो मौत खुद जि़न्दगी की हिफाज़त करती है,।  जब मौत मुकद्दर हो तो जि़न्दगी दौड़ती हुई मौत से लिपट जाती है,। जि़न्दगी से ज़्यादा कोई जी नही सकता  । और मौत से पहले कोई मर नही सकता । दुनिया के बुज़दिलोँ को मैरा ये पैगा़म पहुँचा दो कि अगर मैदाने जँग मे मौत होती तो । इस खा़लिद बिन वलीद को मौत बिस्तर पर न आती 👑 हज़रत खा़लिद बिन वलीद रज़ि अल्लाह ताला अन्हो का पैगा़म 👑