क़ब्र और फूल...
क़ब्रिस्तान मे एक क़ब्र पर अपना बस्ता फेक एक बच्चा क़ब्र के पास बैठ कर शिकायत करने लगा।उठो ना अब्बू, टीचर ने कहा है कि फ़ीस लेकर आना नही तो अपने अब्बु को लेकर आना !!
ये सुनकर बाजू की क़ब्र पर फ़ोन पर किसी फूलवाले से हज़ारो रुपयों की फूलों की चादर लेने के लिए बात कर रहे शख्स ने फ़ोन पर कहा, नही चाहिए भाई। फूल इधर ही मिल गए है।
वो पैसे बच्चे के हाथ मे रख कर बोला...बेटा ये लो तुम्हारे अब्बु ने भेजे है।कल स्कूल जाना...
दोस्तों फ़ालतू की रस्मो को छोड़ो और कुछ खिदमते खल्क करो
Comments
Post a Comment